मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्पेन दौरे के पहले दिन मैड्रिड में ला लिगा मुख्यालय का किया भ्रमण
- मप्र में पीपीपी मोड पर फुटबॉल एक्सीलेंस सेंटर, स्पोर्टस इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्पेनिश कोचिंग आधारित यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम होंगे शुरू : डाॅ. मोहन यादव भोपाल, 16 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को अपनी स्पेन यात्रा के पहले दिन मैड्
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्पेन दौरे के पहले दिन मैड्रिड में ला लिगा मुख्यालय का भ्रमण


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मैड्रिड स्थित ला लिगा मुख्यालय पहुँचकर वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की


- मप्र में पीपीपी मोड पर फुटबॉल एक्सीलेंस सेंटर, स्पोर्टस इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्पेनिश कोचिंग आधारित यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम होंगे शुरू : डाॅ. मोहन यादव

भोपाल, 16 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को अपनी स्पेन यात्रा के पहले दिन मैड्रिड स्थित विश्व प्रसिद्ध ला लिगा (La Liga) मुख्यालय के भ्रमण से की। उन्हाेंने वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर खेल, युवा सशक्तिकरण और निवेश सहयोग पर केंद्रित संवाद किया। मुख्यमंत्री ने ला लिगा के पदाधिकारी और तकनीकी निदेशकों के समक्ष प्रस्ताव रखा कि मध्य प्रदेश में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर फुटबॉल एक्सीलेंस सेंटर, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन और स्पेनिश कोचिंग आधारित यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रारंभ किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ला लिगा के साथ यह साझेदारी केवल खेलों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह प्रदेश में रोजगार सृजन, सामाजिक भागीदारी, अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग और सांस्कृतिक पर्यटन को नई दिशा दे सकती है। यह भी कहा कि ला लिगा की खेल विशेषज्ञता और वैश्विक पहुंच का लाभ मध्य प्रदेश के युवाओं तक पहुंचना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि ला लिगा मैचों के दौरान डिजिटल और ग्राउंड को-ब्रांडिंग अभियानों के माध्यम से मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विविधता, वन्यजीव, विरासत स्थलों और पर्यटन अवसरों का स्पेन और यूरोप के व्यापक दर्शकों के बीच प्रभावी प्रचार किया जा सकता है। इससे न केवल पर्यटन बल्कि स्पोर्ट्स टूरिज्म, फिटनेस, मीडिया ब्रॉडकास्टिंग और स्पोर्ट्स टेक जैसे सेक्टर्स में विदेशी निवेश आकर्षित करने की संभावनाएँ मजबूत होंगी। मध्य प्रदेश की 18 सेक्टर-विशिष्ट औद्योगिक नीतियों और ‘स्टार्ट योर बिजनेस इन 30 डेज़’ जैसी दूरदर्शी पहलों का उल्लेख करते हुए ला लिगा के साथ जुड़े वैश्विक निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल विकास, फुटबॉल अकैडमीज के जरिये प्रतिभा पहचान, और सामुदायिक भागीदारी जैसे क्षेत्रों में ला लिगा की दीर्घकालिक विशेषज्ञता और भारत में उसकी सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश इस सहयोग के माध्यम से खेल को सामाजिक विकास का सशक्त माध्यम बनाएगा।

ला लिगा, स्पेन की प्रमुख पेशेवर फुटबॉल लीग, न केवल स्पोर्टिंग उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि यह वैश्विक स्तर पर युवाओं के लिए प्रशिक्षण, तकनीकी सहयोग और ब्रांड विस्तार का भी एक प्रभावशाली मंच है। भारत में ला लिगा की सक्रियता, विशेषकर ला लिगा फुटबॉल स्कूल्स जैसी पहल, यह दर्शाती हैं कि स्पेनिश फुटबॉल का भारतीय युवाओं से गहरा संबंध बन चुका है। अब यह संबंध मध्य प्रदेश जैसे संभावनाशील राज्य के लिए नए अवसरों का द्वार खोल सकता है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में ला लीगा मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों को लेकर जिस प्रकार से वातावरण बना है, उसने प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने का अवसर दिया है। खेल अब केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भारत के युवाओं के व्यक्तित्व, करियर और वैश्विक पहचान से जुड़ चुका है।उन्होंने बताया कि शहडोल के एक छोटे से गाँव में जब प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की फुटबॉल राजधानी की उपमा दी, तो वह केवल एक प्रशंसा नहीं थी, बल्कि देश की उस छिपी हुई ताकत को पहचानने का संकेत था, जो ग्रामीण भारत में मौजूद है। शहडोल से लेकर भोपाल तक, प्रदेश में फुटबॉल सहित सभी खेलों के लिए अधोसंरचना को मजबूत किया जा रहा है। प्रतिभाओं को तराशने के लिए तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण केंद्र, और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में सहभागिता की संभावनाओं पर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश केवल उद्योग, पर्यटन या शिक्षा में ही नहीं, बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी अग्रणी बने, यही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को विश्वस्तरीय अवसर देने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। फुटबॉल जैसे खेलों के माध्यम से न केवल शरीर, बल्कि भविष्य भी गढ़ा जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर