Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत घरबरियाबर गांव में खेत में काम कर रहे एक पिता और उसकी पुत्री की मौत बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से हो गई।
मृतक की पहचान घरबारियाबर निवासी बासुदेव साव (40) और उनकी पुत्री खुशी कुमारी (15) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनो ने बताया कि उक्त घटना बुधवार के अपराह्न करीब चार बजे की है। बासुदेव साव अपनी पत्नी और पुत्री के साथ खेत में धान के रोपाई में जुटे हुए थे।
इसी बीच बारिश आ जाने के कारण बासुदेव साव और उनकी पुत्री खुशी खेत से बाहर पानी से बचने के लिए छाता खोलकर वहां बैठ गए। इसी बीच अचानक से जोरदार गर्जन के साथ आकाशीय बिजली कड़की । इसके चपेट में दोनों पिता और पुत्री आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। वहां मौजूद लोगों की मदद से आनन-फानन में कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर