जेएनवीयू में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर किया काम
जोधपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पिछले 63 दिनों से जारी पेंशनर्स आंदोलन को अब अखिल विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ का समर्थन मिला है। महासंघ ने 19 जुलाई तक प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय
jodhpur


जोधपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पिछले 63 दिनों से जारी पेंशनर्स आंदोलन को अब अखिल विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ का समर्थन मिला है। महासंघ ने 19 जुलाई तक प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में काली पट्टी बांधकर कार्य करने का निर्णय किया। इसके बाद में 21 जुलाई से पेन डाउन-टूल डाउन कर कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

जेएनवीयू में पेंशनर्स आंदोलन के 63 दिन पूरे होने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने से अखिल विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ, राजस्थान ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आज काली पट्टी बांधकर काम किया गया। उन्होंने बताया कि यदि पेंशनर्स की मांगों को लेकर सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही नहीं करता है, तो प्रदेशभर के समस्त विश्वविद्यालयों में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत 19 जुलाई तक प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकलता है, तो 21 जुलाई से पेन डाउन-टूल डाउन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश