Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा,16 जुलाई (हि.स.)।व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अनाधिकृत पेशकारों को काम से हटाया जाएगा, क्योंकि वह नाजायज तरीके से कार्य कर रहे हैं। उन्हें वहां से वापस लौट कर अन्य कार्य खोजने होंगे। ऐसा नहीं होने पर संंवद्ध पेशकारों पर कार्रवाई की जाएगी। इससे संबंधित पत्र बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जारी किया है।
व्यवहार न्यायालय में कार्यरत पेशकारों को भेजे गये आदेश में कहा गया है कि न्यायालय कर्मचारी संघ द्वारा अनधिकृत पेशकारों के कार्यरत रहने पर आपत्तियां दर्ज करायी गयी है। प्राप्त आपत्तियां न्यायसंगत है। इसे किसी भी हाल में नकारा नहीं जा सकता। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि ऐसा न करने वाले पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बता दें व्यवहार न्यायालय में अधिकृत पेशकारों से अधिक संख्या अनाधिकृत पेशकाराें के होने से गोपनीयता भंग हो रही है और तो पक्ष-विपक्ष से अधिक नाजायज राशि वसूली जाती है, जिससे न्याय व्यवस्था महंगी होती जा रही है। उपरोक्त आदेश के बाद अनधिकृत पेशकारों में हड़कंप मच गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा है कि काम छोड़कर नहीं जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन