शिक्षा मंत्री ने दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
सोलन, 16 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें विकास की दिशा में और अधिक समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। रोहित ठाकुर बुधवार को डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी व वान
शिक्षा मंत्री


सोलन, 16 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें विकास की दिशा में और अधिक समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। रोहित ठाकुर बुधवार को डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी व वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में हिमाचल प्रदेश एमेच्योर एसोसिएशन कुराश द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।

दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में लगभग 408 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के समग्र विकास के लिए खेल-कूद एवं शिक्षण गतिविधियों पर विशेष बल दे रही है। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है और उन्हें पहले से अधिक वित्तीय सहायता भी दी जा रही है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की डाईट मनी 120 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए प्रतिदिन की गई है। यह सुविधा सभी खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले स्कूली खिलाड़ियों को पहली बार प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ खिलाड़ियों की डाईट मनी राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए बढ़ाकर 400 रुपए और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए बढ़ाकर 500 रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आने-जाने के लिए 3 ए.सी. का किराया दिया जा रहा है।

रोहित ठाकुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन की छात्राओं को 15000 रुपए, राजकीय महाविद्यालय सोलन के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर 15 हजार रुपए तथा कुराश संघ को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा