शिक्षा व स्वास्थ्य सामान्य लोगों की पकड़ से बाहर: अशफाक
प्रयागराज, 16 जुलाई (हि.स.)। भाजपा की जन विरोधी नीति से पूरा देश परेशान है। शिक्षा और स्वास्थ्य सामान्य लोगों के पकड़ से बाहर है। यह बात बुधवार को सोरांव में हुई एक बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पाटी के गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कही। उन्हो
प्रयागराज के गंगापार क्षेत्र में हुई कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का छाया चित्र


प्रयागराज, 16 जुलाई (हि.स.)। भाजपा की जन विरोधी नीति से पूरा देश परेशान है। शिक्षा और स्वास्थ्य सामान्य लोगों के पकड़ से बाहर है। यह बात बुधवार को सोरांव में हुई एक बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पाटी के गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कही।

उन्होंने कहा कि गरीब जनता खाद्य सामग्री खरीद नहीं पा रही है, तेल सब्जी और नमक आदि खाद्य सामग्रियों के दाम आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई दाम परेशानी का सबक हो गई है। कोई भी मजदूर जो प्रतिदिन शहर काम की तलाश में जाता है तो मजदूरी का तिहाई हिस्सा किराए में दे देता है। यदि काम न मिला तो अपनी पूंजी भी गंवा देता है। आप सब मिलकर संगठन में अच्छे ईमानदार निष्ठावान कार्यकर्ताओं को संगठन में पदाधिकारी बनाए और संगठन को मजबूत बनाएं सब लोग मिलकर बीजेपी को समूल उखाड़ फेंके तभी देश को नई ऊर्जा और गति मिल सकेगी। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद शमीम ने किया।

इस अवसर पर प्रमोद पांडे, कुलदीप, शिशिर गौतम, मो. फारूक, अमृतलाल मौर्या, अब्दुल वाहिद कल्लन, मो.दानिश, रूपनाथ पटेल, कैलाश चंद पटेल, समर बहादुर पटेल, शिवप्रसाद मौर्य, संजय पटेल, सद्दाम हुसैन सिद्दीकी, अजय कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल