Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि एक छात्र द्वारा 10 पौधे प्रतिदिन तथा अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा 15 पौधे लगाने का टारगेट असंभव नहीं है। जितने पौधे उपलब्ध है उतने पौधे लगाएं । इसके अलावा सीड बॉल तैयार किए गए है वो खड्डों में लगाने है। इसके अलावा अनेक प्रजातियों के पौधों की टहनियों भी रोपित हो जाती है। एसी चिन्हित की गई प्रजातियों के पौधों की बड़ी संख्या में टहनियों लगाई जाएंगी। जिसके जरिए लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा। ये कहना कि लक्ष्य असंभव। ठीक नहीं है। हमने लक्ष्य प्रदेश में अधिकतम वृक्षारोपण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया है। और ये लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। हम ड्रोन से भी बीजों का वृहद स्तर पर खुले जंगलों और पहाड़ियों पर बिखराव करवा रहे है। जो वर्षा अच्छी होने से अंकुरित होकर वृक्ष बनेंगे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी द्वारा निर्धारित 10 करोड़ पौधे के लक्ष्य को तो प्राप्त करेंगे ही। साथ ही शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को भी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश