Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 16 जुलाई (हि.स.)। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा के बेहतर भविष्य के लिए आज जनता जेजेपी के साथ जुड़ रही है। प्रदेश की जनता का कांग्रेस से विश्वास उठ गया है। क्योंकि कांग्रेस न तो कहीं विपक्ष की भूमिका में दिख रही है और न ही कांग्रेस जनभावनाओं के अनुरूप विधानसभा चुनाव में खरा उतर पाई।
दिग्विजय ने कहा कि प्रदेशवासियों को यह एहसास हो गया है कि आम लोगों के हकों की लड़ाई लडऩे की क्षमता जेजेपी रखती है और ईडी, सीबीआई से बिना डरे भाजपा को कोई टक्कर दे सकती है तो वह जेजेपी ही है। बुधवार शाम को को दिग्विजय चौटाला जेजेपी के युवा जोड़ो अभियान के जींद जिले में युवाओं से रूबरू थे। प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि आज प्रदेश के हालात बेहद ज्यादा खराब हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 40 दिनों से प्रदेश में हर रोज फायरिंग, मर्डर की बड़ी वारदातें हो रही है और लोग खुद को पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रहे है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार हर मोर्चे पर जनता के खिलाफ नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा अपने चुनावी वादों को पूरा करने की बजाय सरसों के तेल व बिजली दामों में बढ़ोत्तरी, सरकारी भर्तियां रद्द, युवाओं और कर्मचारियों की आवाज दबाने जैसे कार्य करके आम लोगों को परेशान करने में ही जुटी हुई है। विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली जेजेपी को संघर्ष करने की ताकत विरासत में मिली है और जेजेपी हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जेजेपी फील्ड में उतर कर जनता की आवाज बन रही है।
इस दौरान अनेक युवाओं ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव प्रोफेसर रणधीर चीका, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, जेजेपी जिला अध्यक्ष जोरा सिंह डूमरखां, जिला प्रभारी सत्यनारायण बुरा, राष्ट्रीय सचिव कृष्ण राठी, राममेहर ठाकुर, हलका प्रधान नरवाना सुरेंद्र गोयत, हलका प्रभारी नरवाना ईश्वर नैन, हलका प्रधान उचाना वीरेंद्र घोघडिय़ा, हलका प्रधान सफीदों अनिल कुंडू आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा