खरगोन : पशु बाड़े में घुसे आवारा कुत्ते, दो दर्जन बकरियों का किया शिकार
खरगोन, 16 जुलाई (हि.स.)। शहर सहित जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बरकरार है। शहर से लेकर गांव, कस्बों में कुत्ते पालतु पशुओं और लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। कसरावद में स्ट्रीट डॉग ने बाड़े में बंधी बकरियों पर दिनदहाड़े हमला कर करीब आधा दर्जन बकर
खरगोन : पशु बाड़े में घुसे आवारा कुत्ते, दो दर्जन बकरियों का किया शिकार


खरगोन, 16 जुलाई (हि.स.)। शहर सहित जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बरकरार है। शहर से लेकर गांव, कस्बों में कुत्ते पालतु पशुओं और लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। कसरावद में स्ट्रीट डॉग ने बाड़े में बंधी बकरियों पर दिनदहाड़े हमला कर करीब आधा दर्जन बकरियों का शिकार किया। पशुपालक के पहुंचने पर इस हादसे का खुलासा हुआ।

पशु पालक जाकिर खान ने बताया कि वह पशुपालक होकर बडग़ांव रोड स्थित नहर के पास बाड़े में करीब 30 बकरियां बंधी हुई थी। मंगलवार जब वे पाला लेकर बाड़े में पहुंचे तो दो बड़े- बड़े खुखार कुत्ते बकरियों को खा रहे थे। उन्हें जैसे- तैसे भगाया। इसके बाद जब बाड़े में नजर डाली तो करीबी आधा दर्जन बकरियां मरी हुई मिली और 5 बकरियां जख्मी हालत में तड़प रही थी। इसकी सूचना पशु चिकित्सको को दी।

पशु चिकित्सक ने 8 बकरीयों का प्राथमिक उपचार किया है, हालांकि उनके भी बचने की गुंजाईश कम बताई है। खान ने बताया कि 8 दिन पहले भी इन कुत्तों ने तीन बकरियों को अपना शिकार बनाया है। लोगों ने प्रशासन से इन कुत्तों के हमलों से हो रही जन और आर्थिक हानि से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। सूचना पर तहसीलदार कैलाश डामर एवं पटवारी भी मौकें पर पहुंचे। निरीक्षण कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र शेखर कर्म