चिकित्सक और स्टाफ नियत समय तक स्वास्थ्य केन्द्रों में रहें उपस्थित: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पूर्ण समर्पण से करें कार्य भोपाल, 16 जुलाई (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिवस ओपीडी की
स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में बैठक


- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पूर्ण समर्पण से करें कार्य

भोपाल, 16 जुलाई (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिवस ओपीडी की संख्या कम से कम 50 हो तथा सभी चिकित्सक व स्टाफ नियत समय तक अनिवार्यत: स्वास्थ्य केन्द्रों में उपस्थित रहें। उप मुख्यमंत्री शुक्ल बुधवार को रीवा स्थित निवास में विधानसभा रीवा क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्लड कलेक्शन करते हुए टेली मेडिसिन की भी सेवाएँ मरीजों को उपलब्ध कराई जाये। ओपीडी बढ़ाने तथा टेली मेडिसिन की सुविधा से ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ही इलाज मिल सकेगा और जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ कम होगी। उन्होंने मेडिकल आफीसर्स से पूरी तन्मयता से गरीबों की सेवा करने की अपेक्षा की। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने स्वास्थ्य केन्द्रों में बाउण्ड्री वॉल निर्माण तथा साफ-सफाई के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में चिकित्सक और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर