रायसेनः जिला पंचायत सीईओ तथा सभी एसडीएम ने शासकीय स्कूलों का किया निरीक्षण
- शासकीय स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों और मध्यान्ह भोजन का लिया जायजा, अनुपस्थित मिले शिक्षक-शिक्षिका को नोटिस जारी रायसेन, 16 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशानुसार बुधवार को जिले में जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम और शिक्षा विभा
रायसेनः जिला पंचायत सीईओ तथा सभी एसडीएम ने शासकीय स्कूलों का किया निरीक्षण


कलेक्टर ने शासकीय हाईस्कूल का किया आकस्मिक निरीक्षण


- शासकीय स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों और मध्यान्ह भोजन का लिया जायजा, अनुपस्थित मिले शिक्षक-शिक्षिका को नोटिस जारी

रायसेन, 16 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशानुसार बुधवार को जिले में जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम और शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शासकीय स्कूलों का निरीक्षण कर शैक्षणिक कार्य तथा मध्यान्ह भोजन का जायजा लिया गया। जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला सेहतगंज और शासकीय प्राथमिक शाला गौपीसुर सतकुण्डा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से शैक्षणिक गतिविधियों और बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरण की जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ द्वारा बच्चों से पाठ्य पुस्तक पढ़वाई गई तथा प्रश्न भी पूछे गए। साथ ही शाला में स्थित रसोई का भी निरीक्षण किया और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता देखी।

इसी प्रकार रायसेन एसडीएम मुकेश सिंह द्वारा एकीकृत शासकीय शाला बर्रूखार तथा एकीकृत शासकीय शाला पैमत का निरीक्षण किया गया। बरेली एसडीएम संतोष मुद्गल द्वारा शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बरेली तथा बेगमगंज एसडीएम सौरभ मिश्रा द्वारा शासकीय सांदीपनी विद्यालय बेगमगंज, शासकीय प्राथमिक शाला बारिकलॉ, शासकीय माध्यमिक शाला उमरखोह तथा शासकीय हाईस्कूल उमरखोह का निरीक्षण किया गया। गौहरगंज, सिलवानी और गैरतगंज क्षेत्र में भी एसडीएम द्वारा शासकीय स्कूलों का निरीक्षण किया गया। शासकीय स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा शिक्षकों से शैक्षणिक गतिविधियों, प्रवेशित बच्चों की संख्या, बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित होने तथा मध्यान्ह भोजन वितरण की जानकारी ली गई। साथ ही बच्चों से भी संवाद कर विद्यालय समय पर खुलने, शिक्षकों के नियमित आने, मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण मिलने संबंधी जानकारी ली गई।

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी

जिला पंचायत सीईओ द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला सेहतगंज के निरीक्षण किए जाने के दौरान माध्यमिक शिक्षक जरीन फातमा तथा शासकीय प्राथमिक शाला गोपीसुर सतकुण्डा के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक सौरब कुमार चौरसिया बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से शाला से अनुपस्थित पाए गए। संबंधित शिक्षकों को शासकीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं अनियमितता बरतने और वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना करने पर मप्र सिविल सेवा नियम-1966 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समयावधि में प्रतिवाद प्राप्त नहीं होने या समाधानकारक नहीं होने पर संबंधित शिक्षक-शिक्षिका के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने शासकीय हाईस्कूल का किया आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा बुधवार को रायसेन में वार्ड क्रमांक-04 कलेक्ट्रेट कॉलोनी स्थित शासकीय हाईस्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी ली। साथ ही शिक्षकों से सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित होने, गत वर्ष का परीक्षा परिणाम और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से भी संवाद कर विद्यालय नियमित खुलने, शिक्षकों की उपस्थिति और अध्यापन कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों से पाठ्य पुस्तक से प्रश्न पूछकर उनका शैक्षणिक स्तर भी परखा। विद्यार्थियों से संवाद के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सभी विद्यार्थी पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर