Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 16 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास प्रतिपदा को मंडी के अधिष्ठाता बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में धर्म संघ का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्म संघ के सदस्यगण उपस्थित रहे। धर्म संघ के अध्यक्ष भीम चंद सरोच और उमा सरोच ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ यजमान द्वारा भगवान गणपति जी कि स्थापना से हुआ तत्पश्चात बाबा भूतनाथ जी की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद, हवन-यज्ञ एवं पाठ का आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा, एसवीएम स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलबीर शर्मा, सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा, जिला पेंशनर्स वैलफेयर संस्था अध्यक्ष हरीश शर्मा, जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक सभा रणपत राणा आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे और पूर्णाहुति में भाग लिया। इसके बाद डॉ .ओम राज शर्मा द्वारा आम सभा की कार्यवाही शुरू की गई। डॉ. ओमराज शर्मा ने सभी सदस्यों और अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें धर्म संघ की पृष्ठभूमि से अवगत कराया। तत्पश्चात, हरीश वैद्य ने पिछले तीन वर्षों में धर्म संघ द्वारा की गई गतिविधियों से सदन को अवगत कराया। वहीं पर धर्म संघ के प्रधान भीम चंद सरोच ने सभी उपस्थित सदस्य का धन्यवाद किया।
उन्होंने धर्म संघ के स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन के पर कार्यकारणी सदस्य ज्ञान चंद सैनी, मुरारी लाल शर्मा, आर के शर्मा, प्रकाश कश्यप, नरेश धीमान, प्रकाश धीमान, गीतांजलि शर्मा , भगवान सिंह उत्तम सैनी, ख़ेम राज गुप्ता आदि का विशेष रूप से धन्यवाद किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा