Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 16 जुलाई (हि.स.)। पानीपत इसराना पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मिली सूचना पर जीटी रोड स्थित संदीप ढाबे पर छापेमारी कर पुलिस ने 290 ग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए ढाबा मालिक से पुलिस की टीम पूछताछ में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार थाना इसराना के एसआई सतवीर सिंह पुलिस टीम के साथ 15 जुलाई की शाम को गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि जीटी रोड स्थित संदीप ढाबे पर नशीले पदार्थ की डिलीवरी हुई है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ढाबा मालिक संदीप सिंह से पूछताछ की गई।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक थैली में गांजा बरामद हुआ। दो गवाहों की मौजूदगी में गांजे का वजन किया गया, जो 290 ग्राम निकला। ढाबा मालिक संदीप को हिरासत में लेकर थाना इसराना ले जाया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा