Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 16 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने मानसून के दौरान जलभराव की स्थिति से तत्परता के साथ निपटने के लिए बुधवार को देवी मंडल में जल निकासी प्रबंधों का जायजा लिया। एसडीएम रेणुका नांदल, सिंचाई विभाग, बिजली निगम, राजस्व विभाग और विकास एवं पंचायत अधिकारी भी उनके साथ रहे। उपायुक्त ने गांव गोधड़ी, मलिकपुर, सफीपुर, पहाड़ीपुर और दूबलधन गांवों में व्यवस्था देखी।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जहाजगढ़ के समीप गुजर रही ड्रेन नंबर आठ का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों और रिहायशी इलाकों में पानी निकासी के लिए अतिरिक्त पंप सेट लगाए जाएं ताकि बारिश के साथ-साथ पानी की निकासी हो सके। डीसी ने अधिकारियों के साथ सबसे पहले गांव गोधड़ी में खेतों में बरसाती पानी निकासी का जायजा लिया। उन्होंने सिंचाई विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों से ड्रेन में पानी निकासी और क्षमता के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
उसके बाद डीसी ने सफीपुर में पंप हाउस का निरीक्षण किया और पानी निकासी को लेकर मोटर,पाइपों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही निर्बाध बिजली सप्लाई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी निकासी कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंचाई,बिजली सहित संबंधित विभागों के अधिकारी नियमित रूप से फ़ील्ड विजिट करें। गांव मलिकपुर में ग्रामीणों की मांग अनुरूप नई पाइप लाइन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। गांव दूबलधन में किसानों ने जलनिकासी के लिए पाइपलाइन डलवाने की मांग रखी।
ग्रामीणों ने डीसी को बताया कि खेतों में बरसात सीजन में पानी जमा होने से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है,ऐसे में समय रहते पानी निकासी के लिए मोटरों औऱ अतिरिक्त पंप सेट की मांग की डीसी ने संबंधित अधिकारियों को पानी की निकासी के लिए निर्देश दिए। इसके उपरांत डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बेरी में कबूलपुर मार्ग पर स्थित क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान डीसी ने ग्रामीणों से बात की और जलभराव के बारे में जानकारी ली।
किसानों ने डीसी को बताया कि खेतों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों में बारिश का पानी जमा हो गया है।
डीसी ने मौके पर अधिकारियों को पानी निकासी के पर्याप्त प्रबंध करने और बारिश के साथ-साथ पानी निकासी करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि पानी निकासी में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। पंपिंग सैटों पर बिजली की आपूर्ति सुचारू हो। कहीं पर कोई फॉल्ट आता है तो उसको तुरंत ठीक करें।
इस दौरान सिंचाई विभाग की कार्यकारी अभियंता प्रतिभा मुदगिल, बिजली निगम से एक्सईन अमित गर्ग, तहसीलदार सुदेश मेहरा और बीडीपीओ राजाराम सहित कई गांवों के सरपंच और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज