Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धौलपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। आमजन को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह 11 बजे तक जिले में विशेष सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मनिया क्षेत्र के रांडोली में श्री रामहरि डेयरी पर छापा मार कर चार नमूने मावा, इलायची दाना, स्कीम मिल्क पाउडर तथा घी के लिए गए।
इस दौरान करीब 20 किलोग्राम घी एवं 10 किलोग्राम पाउडर को सीज किया गया। इस दौरान करीब 30 किलोग्राम मावा को नष्ट करवाया गया। दूसरी कार्रवाई राजाखेड़ा के श्यामू का घेर स्थित राजाखेड़ा नमन मिल्क फूड प्रोडक्ट्स एवं मां रहना वाली मिल्क फूड प्रोडक्ट्स पर की गई। नमन मिल्क फूड प्रोडक्ट से 500 किलोग्राम दूषित बर्फी नष्ट करवाई। साथ ही रिफाइंड तेल एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर का नमूना लिया। रहना वाली मिल्क फूड प्रोडक्ट से वनस्पति एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर का नमूना लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मिलावटखोरों के विरुद्ध खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, विनियम 2011 के तहत कार्रवाई, निरीक्षण, नमूनीकरण, सर्विलेंस, जब्ती, नष्टीकरण का कार्य सतत रुप से किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप