Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 16 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बुधवार को बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून से मुलाकात की। जून ने उन्हें पार्टी के लिए निरंतर काम करने के लिए प्रेरित किया।पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने प्रदीप यादव हरियाणा प्रदेश महासचिव, अंजू दहिया जिला अध्यक्ष के पति संदीप दहिया, धर्मेंद्र राणा बहादुरगढ़ हलका अध्यक्ष, पंकज फोगाट शहरी ब्लॉक अध्यक्ष, सन्नी मांडोठी ब्लॉक अध्यक्ष, रोहित खत्री आसौदा ब्लॉक अध्यक्ष, पुरुषोत्तम जून नूना माजरा ब्लॉक अध्यक्ष का फूलों की माला पहनाकर व फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। पूर्व विधायक ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की जनहितैषी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ केंद्र व हरियाणा की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों व तानाशाही से आमजन को अवगत कराने का काम कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के कार्यकाल में बहादुरगढ़ सहित पूरा हरियाणा विकास की ओर तेज गति से अग्रसर था मगर जब से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है तब से हरियाणा विकास, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा सहित सभी क्षेत्र में पिछड़ गया है। अब हरियाणा की गिनती अपराध, बेरोजगारी में नंबर वन पर होती है। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक ल को आश्वस्त करते हुए कहा कि संगठन में जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे। कांग्रेस की जनहितैषी नीतियों को जन-जन तक व घर-घर तक पहुंचा कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता वेद प्रधान, पार्षद रजनीश मोनू, पूर्व पार्षद राजेश खत्री, रविंद्र जाखड़, नरेश दलाल व मुकेश छिल्लर आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज