Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बस्तर द्वारा जगदलपुर के फ्रेजरपुर में स्थित नजूल शीट क 66 भू-खण्ड क्षेत्रफल 14000 वर्गफुट भूमि को पर न्यायिक अधिकारियों के लिए शासकीय आवासगृह निर्माण हेतु भूमि आबंटन किये जाने हेतु नजूल अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। नजूल अधिकारी के न्यायालय द्वारा इस संबंध में किसी व्यक्ति अथवा संस्था को किसी प्रकार का आपत्ति अथवा दावा होने पर नियत पेशी 18 जुलाई तक स्वयं या अपने विधिमान्य अभिकर्ता के माध्यम से न्यायालय में उपस्थित होकर आपत्ति प्रस्तुत करने को कहा है। न्यायालय द्वारा निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे