Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 16 जुलाई (हि.स.)। पानीपत सेक्टर 18 में चोरों ने एक गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखी लाखों की नकदी चोरी कर ली। चोरों ने एक लाख 25 हजार नकद और दो चेकबुक चुरा ली। जब गाड़ी मालिक कुछ देर बाद वापस लौटा तो चोरी होने का पता लगा। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में कुलबीर सिंह ने बताया कि वह सिवाह गांव का रहने वाला है। वह सेक्टर 18 में किसी काम से गया था। जहां उसने अपनी गाड़ी को खड़ा किया था। कुछ देर बाद वह अपना काम निपटा कर वापस लौटा।
उस दौरान उसने देखा कि कार का साइड वाला शीशा टूटा हुआ मिला। इसके बाद उसने कार खोली और भीतर रखे सामान को चेक किया। जहां देखा कि कार के भीतर रखे एक लाख 25 हजार कैश चोरी हो गए। इसके अलावा दो बैंकों की चेक बुक भी गायब मिली। कुलबीर ने बताया कि चोरों ने गाड़ी की लेफ्ट साइड के पीछे वाला डोर ग्लास तोड़कर चोरी की है। थाना सेक्टर 13/17 में चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा