Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंदौली, 16 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को चंदौली जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियां बुधवार को पूरे दिन चलती रहीं। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर अंतिम रूप दे दिया है। विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में आंकड़ों को संकलित और अद्यतन करने में व्यस्त रहे। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जगदीशसराय में बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वे कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेंगे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी