भाजपा विधायक के सवाल पर गृह मंत्री ने महिला अपराध का दिया ब्याेरा
रायपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुघवार काे मानसून सत्र के तीसरे दिन पंडरिया से भाजपा विधायक भावना बोहरा ने डायल 112 आपातकालीन सेवा की टेंडर प्रक्रिया, पंडरिया विधानसभा में महिला उत्पीड़न के मामलों और नवजात शिशुओं के वैक्सीन भंडारण और
पंडरिया विधायक भावना बोहरा


रायपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुघवार काे मानसून सत्र के तीसरे दिन पंडरिया से भाजपा विधायक भावना बोहरा ने डायल 112 आपातकालीन सेवा की टेंडर प्रक्रिया, पंडरिया विधानसभा में महिला उत्पीड़न के मामलों और नवजात शिशुओं के वैक्सीन भंडारण और निगरानी व्यवस्था को लेकर सवाल पूछे।

डायल 112 सेवा पर भाजपा विधायक ने पूछा कि इसका टेंडर कब समाप्त हुआ, संचालन किसके माध्यम से हो रहा है और क्या प्रक्रिया चल रही है? उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी कि डायल 112 का टेंडर अभी समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन नई टेंडर प्रक्रिया प्रगति पर है। अब तक 11 जिलों के लिए 252 ईआरव्ही वाहन खरीदे गए हैं। द्वितीय चरण में राज्यभर में 396 वाहन क्रियान्वयन हेतु लिए गए हैं। जून 2025 तक डायल 112 वाहनों ने 7,11,55,231 किलोमीटर की दूरी तय की है

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भावना बोहरा ने पंडरिया में जनवरी 2023 से जून 2025 के बीच दर्ज महिला अपराध के मामलों की जानकारी मांगी। गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इस अवधि में कुल 336 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 308 मामलों का निराकरण हो चुका है, जबकि 28 प्रकरणों पर जांच जारी है। पिंक थाने के संदर्भ में उन्होंने बताया कि कबीरधाम जिले के तहत एक महिला थाना पहले से संचालित है, जो पंडरिया क्षेत्र को भी कवर करता है।

लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बोहरा के नवजात शिशुओं के वैक्सीन भंडारण प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि कबीरधाम जिले में नवजात शिशुओं की वैक्सीन के लिए 3682 लीटर प्रतिमाह भंडारण क्षमता है। कोल्ड चेन पॉइंट्स पर आईस लाइन रेफ्रिजरेटर के जरिए वैक्सीन 2°C से 8°C तापमान पर संरक्षित की जाती है। तापमान की दो बार निगरानी, लॉगबुक एंट्री और थर्मल लॉगर की व्यवस्था लागू है। निगरानी की जिम्मेदारी कोल्ड चेन हैंडलर, विकासखंड अधिकारी और जिला टीकाकरण अधिकारी के पास है। किसी दुर्घटना या प्रतिकूल प्रभाव की स्थिति में जांच की जिम्मेदारी एईएफआई कमेटी के पास होती है, जो रिपोर्ट राज्य स्तर तक भेजती है।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा