करोड़ों की ठगी मामले में सीबीआई की टीम पहुंची नवादा
नवादा, 16 जुलाई (हि.स.)।सवा करोड़ की ठगी मामले में बुधवार को सीबीआई की टीम नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ पंचायत स्थित चांदपुर गांव पहुंचकर आकाश कुमार नामक युवक की तलाश कर रही है। हालांकि चांदपुर ग्रामीण बबलू प्रसाद का पुत्र आकाश कुमार
करोड़ों की ठगी मामले में सीबीआई की टीम पहुंची नवादा


नवादा, 16 जुलाई (हि.स.)।सवा करोड़ की ठगी मामले में बुधवार को सीबीआई की टीम नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ पंचायत स्थित चांदपुर गांव पहुंचकर आकाश कुमार नामक युवक की तलाश कर रही है। हालांकि चांदपुर ग्रामीण बबलू प्रसाद का पुत्र आकाश कुमार गांव से बाहर बताया गया,जबकि जर्जर स्थिति में रहे उसके मकान में ताले जड़े हुए थे।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के किसी प्रभावशाली व्यक्ति से जून 2025 में करोड़ों की ठगी मामले को लेकर सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मुकेश कुमार के न्यायालय में मामले चल रही है। वहीं इस ठगी मामले में 25 जून 2025 को प्राथमिकी संख्या 220/2025 E 0012 दायर की गई है।इसी के तहत सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक नवीन जॉन को न्यायालय ने पत्र देकर ठगी मामले का सरगना रहे चांदपुर गांव के आकाश कुमार के पैतृक घर का बतौर सर्च वारंट जारी किया गया था परन्तु चांदपुर गांव के ग्रामीणों ने लम्बे अरसों से साइबर अपराधी आकाश कुमार का गांव में नहीं रहने की पुष्टि की।

ठगी मामले में कुछ अन्य व अहम जानकारी देने में सीबीआई की टीम इनकार करते रही,जिससे पीड़ित व्यक्ति का नाम व पता स्पष्ट नहीं हो सका।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन