Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले के हांसी खंड के डाटा गांव निवासी सीएससी संचालक
पवन कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सम्मानित
करेंगे। दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कॉमन सर्विस सेंटर के 16वें स्थापना
दिवस समारोह में उन्हें यह सम्मान मिलेगा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
वर्ष 2006 में सीएससी की शुरुआत हुई थी। आज यह 6.5 लाख से अधिक केंद्रों के
साथ दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल सेवा नेटवर्क में से एक है। जिले के सीएससी प्रबंधक
विकास वर्मा ने बुधवार को बताया कि डाटा गांव निवासी पवन कुमार ने अपने क्षेत्र में
डिजिटल इंडिया की सेवाएं प्रदान करते हुए प्रदेशभर में सराहनीय कार्य किया है। सीएससी आधार, पैन कार्ड, बैंकिंग, बीमा, टेलीमेडिसिन, टेली-लॉ और बिल भुगतान जैसी
सेवाएं प्रदान करते हैं।
सीएससी ने ग्रामीण भारत में डिजिटल पहुंच को बढ़ाया है। यह
वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य सेवा और आजीविका सहायता प्रदान कर महिलाओं, किसानों और
वंचित समुदायों को सशक्त बना रहा है।सीएससी अकादमी और ई-स्टोर के माध्यम से डिजिटल
शिक्षा और ग्रामीण ई-कॉमर्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह मॉडल सरकार और नागरिकों के
बीच सेतु का काम कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर