अंचल कार्यालय के सामने माकपा कार्यकताओं का प्रदर्शन
सिलीगुड़ी, 16 जुलाई (हि.स.)। माकपा कार्यकताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को डाबग्राम दो नंबर अंचल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान माकपा कार्यकताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के वर्तमान अंचल प्रधान का भाजपा और तृणमूल के बीच सांठगा
माकपा कार्यकताओं का प्रदर्शन


सिलीगुड़ी, 16 जुलाई

(हि.स.)। माकपा कार्यकताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को डाबग्राम दो नंबर अंचल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान माकपा कार्यकताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के वर्तमान अंचल प्रधान का भाजपा और तृणमूल के बीच सांठगांठ है। तृणमूल और भाजपा की मिलीभगत से टेंडर पास किए जा रहे हैं। आम लोग विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के लाभों से वंचित हैं।इलाके में घटिया स्तर का काम हो रहा है। वहीं, आम लोग 100 दिन के रोजगार, आवास योजना, बकाया वेतन और विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं के लाभों से वंचित हैं। जिसे लेकर यह प्रदर्शन किये जा रहे है।

वहीं, माकपा कार्यकताओं के आरोपों का खंडन करते हुए अंचल प्रधान मिताली मालाकार ने कहा कि तृणमूल के साथ किसी भी तरह की सांठगांठ का सवाल ही नहीं उठता है। फिलहाल, सभी काम खुली निविदा के माध्यम से दिए जा रहे हैं। सड़कें, नालियां, पेयजल और अन्य विकास कार्य हो रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार