जींद : सीईटी के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर हों सभी सुविधाएं
जिला में 49 परीक्षा केंद्रों पर देंगे 13 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा
परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश देते हए डीसी।


जींद, 16 जुलाई (हि.स.)। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिला में सीईटी परीक्षा 2025 के लिए बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं तय करना सुनिश्चित करें। जिला में परीक्षा के दृष्टिगत 49 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें 13,964 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दी गई हिदायतों की पालना सभी केंद्र संचालक करें और परीक्षा को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाएं।

डीसी ने परीक्षा को लेकर बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 26 व 27 जुलाई को दो.दो कुल सत्रों में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। ऐसे में आयोग की एसओपी के अनुसार जिला में परीक्षा से जुड़ी व्यवस्था की जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध हो। सीसी टीवी कैमरों की उचित व्यवस्था करवाई जाए।

डीसी ने कहा कि सभी उपमंडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की एक बार पुन: समीक्षा करें। इस कार्य में शिक्षा विभाग व अन्य अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने जिला से बाहर परीक्षा देने तथा बाहर से जिला में आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन व्यवस्था की एक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। परीक्षार्थियों की केंद्रों तक समय पर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही जींद से अन्य जिलों में परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों को भी परिवहन की व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए। बैठक में एसपी कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, जगदीश चंद्र, होशियार सिंह, आरटीए सचिव गिरीश सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा