Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले में बुधवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने वृद्ध को टक्कर मार दी। मरणासन्न अवस्था में वृद्ध को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईलाज के दौरान चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।
किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भसरौल गांव के कुम्हारन डेरा निवासी देवीदीन (70) पुत्र शिवदास किसी विशेष कार्य से किशनपुर बाजार जा रहे थे। थुरियानी चौराहा के समीप एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस बल के साथ किशनपुर थाना प्रभारी दिवाकर सिंह पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि वृद्ध की मौत बाइक से टक्कर लगने से मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार