Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। भारतमाला प्रोजेक्ट में मुआवजा राशि घोटाले में ईओडब्ल्यू ने आज छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जल संसाधन विभाग में अमीन के पद पर पदस्थ लोकसेवक गोपाल राम वर्मा (से.नि.), नरेन्द्र कुमार नायक समेत चार अन्य व्यक्ति खेमराज कोसले, पुनुराम देशलहरे, भोजराम साहू एवं कुंदन बघेल को आज बुधवार काे गिरफ्तार कर रायपुर विशेष न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इन सभी पर भारतमाला परियोजना के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों की सरकारी राशि हड़पने का आरोप है। आरोपितों ने षड्यंत्रपूर्वक खेतिहर जमीनों को नामांतरण और बंटवारे के ज़रिए अलग-अलग नामों में दर्ज करवाया, जिससे मुआवजे के रूप में सरकार से भारी-भरकम रकम हासिल की जा सके।
जानकारी के अनुसार आरोपित खेमराज कोसले पूर्व जिला पंचायत सदस्य और अभनपुर जनपद अध्यक्ष रह चुका है।आरोपित कुंदल बघेल दस सालों तक नगर पंचायत अभनपुर के अध्यक्ष थे।आरोपित पुनुराम देशलहरे नायकबांधा का पूर्व सरपंच है।
जांच में पाया गया कि जल संसाधन विभाग के दो अधिकारियों ने पूर्व में अधिग्रहित की गई भूमि के बारे में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत किया था, 4 अन्य व्यक्तियों ने फरार चल रहे राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर खाता विभाजन (बटांकन) प्रकिया एवं अन्य राजस्व प्रक्रियाओं में फर्जीवाड़ा किया था और किसानों से उसकी एवज में भारी मात्रा में कमीशन लिया था। इस मामले में जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा