सोनीपत:बैंक कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत,जांच में जुटी पुलिस
नगरपालिका गन्नौर रोड स्थित बंधन बैंक के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय समुंद्र सेन निवासी शामली, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।
सोनीपत:बैंक कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत,जांच में जुटी पुलिस


सोनीपत, 16 जुलाई (हि.स.)। नगरपालिका गन्नौर रोड स्थित बंधन बैंक के एक कर्मचारी की संदिग्ध

परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय समुंद्र सेन निवासी शामली, उत्तरप्रदेश

के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, समुंद्र सेन का शव बैंक से सटी एक देशी

वैध की दुकान में मिला। मौके पर पहुंची थाना गन्नौर पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर

पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। दुकान में पंखा और कूलर बंद मिले, जिससे

यह भी आशंका जताई जा रही है कि गर्मी और दम घुटने की वजह से मौत हो सकती है।

प्रारंभिक

जांच में पुलिस को शराब के सेवन की भी आशंका है, हालांकि वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम

रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। समाचार मिलने पर बुधवार को परिजन भी सोनीपत सिविल अस्पताल

पहुंचे, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। गन्नौर पुलिस मामले की गंभीरता

से जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस

ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना