Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
किश्तवाड, 16 जुलाई (हि.स.)। जिला निर्वाचन कार्यालय (डीईओ) किश्तवाड़ ने आज विधानसभा क्षेत्र 48 इंदरवाल और 49 किश्तवाड़ के बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार शर्मा ने ईआरओ 49 किश्तवाड़ पवन कोतवाल और ईआरओ 48 इंदरवाल मोहम्मद इदरीस लोन की उपस्थिति में सत्र की अध्यक्षता की।
डीसी कार्यालय परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह और दोपहर के सत्रों में आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देश्य क्षेत्र-स्तरीय चुनाव अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के दिशानिर्देशों के अनुसार पुनरीक्षण संबंधी कार्यों को करने के लिए अद्यतन ज्ञान और व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान करना था।
प्रशिक्षण के दौरान शामिल प्रमुख क्षेत्रों में घर-घर जाकर सत्यापन, दावों और आपत्तियों का सटीक निपटान और आईटी उपकरणों का प्रभावी उपयोग शामिल था। चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने के लिए समावेशिता, पारदर्शिता और त्रुटिरहित मतदाता सूची सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
बीएलओ को प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण राष्ट्रीय स्तर के मास्टर प्रशिक्षक तारिक परवेज तपाल, जावेद अहमद लोन और राज कुमार द्वारा दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह