Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-भाजपा ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर की बैठक
प्रयागराज, 16 जुलाई (हि.स.)। भाजपा ने 2027 की तैयारियों के साथ उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चिंतन मंथन शुरू कर दिया है। बुधवार को भाजपा संगठन विचार परिवार से जुड़े महानगर प्रयागराज के अंतर्गत आने वाले भगवतपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों व अन्य कार्यकर्ताओं की बैठक सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में हुई। बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारी, मतदाता सूची, परिसीमन व संगठनात्मक स्तर पर पंचायत चुनाव की रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि पंचायत चुनाव की घड़ी करीब आ रही है। मतदाता सूची को लेकर पंचायत स्तर पार्टी कार्यकर्ता सजगता से काम करें। नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ फर्जी मतदाताओं को चिन्हित करने का प्रयास भी करें। ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने पर कार्यकर्ता विशेष ध्यान दें। परिसीमन को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ता व संगठन विचार परिवार से जुड़े ग्राम पंचायत प्रतिनिधि आदि अपना खाका तैयार करें।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि आज मोदी-योगी सरकार में गांवों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कई ऐसी उल्लेखनीय योजनाएं हैं जिनसे ग्रामीण क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। पंचायत स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ता सरकार की ऐसी ही उल्लेखनीय योजनाओं को गांवों में घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास करें। इस दौरान डॉ. शैलेष पांडेय, रामजी शुक्ला, वीरेंद्र पासी, राम लोचन साहू, राजू राय, अनुज कुशवाहा, पवन श्रीवास्तव, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा, विजय पटेल, विजय श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र