गोलीकांड का आरोपित आजाद गिरी ने किया कोर्ट में सरेंडर
पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई (हि.स.)। बिष्टुपुर खाओ गली गोलीकांड मामले में पुलिस को बुधवार को एक और बड़ी सफलता मिली, जब घटना में शामिल आरोपित आजाद गिरी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सनसनीखेज इस वारदात में विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह को गोली मारी गई थी, जि
गोलीकांड का आरोपी आजाद गिरी


पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई (हि.स.)। बिष्टुपुर खाओ गली गोलीकांड मामले में पुलिस को बुधवार को एक और बड़ी सफलता मिली, जब घटना में शामिल आरोपित आजाद गिरी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सनसनीखेज इस वारदात में विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह को गोली मारी गई थी, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपितों की तलाश में जुटी थी।

बुधवार को आजाद गिरी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण करते हुए खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उस पर लगाए गए आरोप गलत हैं। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है। आजाद गिरी के सरेंडर करने से पुलिस जांच को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक