Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 16 जुलाई (हि.स.)।अयोध्याधाम में कुश्ती के क्षेत्र में में एक बड़ा आयोजन हुआ। इस महा दंगल में जहां देश के अलग-अलग राज्यों के पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। बता दें कि स्वर्गीय रामनरेश यादव उर्फ दरोगा पहलवान की स्मृति में आयोजित इस इस दंगल में चार चांद लगाने के लिए देश के कई जनपदों से आए पहलवानों ने अपना जौहर दिखाया। अयोध्या केसरी ओमवीर पहलवान की अगुवाई में आयोजित इस महादंगल के दौरान पागल बाबा लाडी और उनके विरोधी के बीच फ्री स्टाइल का मुकाबला शुरू हुआ तो लोग अखाड़े की तरफ कूद पड़े। हालांकि इस मुकाबले में पागल बाबा लाडी ने जीत दर्ज की। वहीं देश के मशहूर रेसलर जम्मू -कश्मीर के जावेद गनी ने उत्तराखंड के पहलवान अजगर के बीच हुए मुकाबले का पार्षद सुल्तान अंसारी, पार्षद अनुज दास व पार्षद प्रतिनिधि लुल्लूर यादव ने हाथ मिलाकर कुश्ती का आगाज कराया। वहीं धर्मसम्राट श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज के उत्तराधिकारी एवं संकट मोचन सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा संजय दास ने उत्तर प्रदेश केसरी कानपुर देहात के रहने वाले अभिनायक पहलवान व दिल्ली के सागर पहलवान का हाथ मिलवाया। 12 मिनट की इस कुश्ती में उत्तर प्रदेश केसरी अभिनायक पहलवान ने 10 मिनट के अंदर ही अपने दांव से दिल्ली के सागर पहलवान को पटखनी दी। संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा संजय दास ने सभी पहलवानों को बधाई देते हुए इस आयोजन के लिए आयोजक ओमवीर की प्रशंसा की। विजेता उत्तर प्रदेश केसरी अभिनायक पहलवान को गदा भेंट की और कहा कि यह दंगल एक ऐसा दंगल है। जो युवाओं को एक नई सीख देता है। ऐसे आयोजनों के लिए आयोजक समिति को बहुत-बहुत साधुवाद है। इस तरह के आयाेजन समय-समय पर हाेते रहने चाहिए, जिससे नये पहलवानाें की प्रतिभाएं निकलकर सामने आती हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय पहलवान बाबा केशव दास, पहलवान राजेश दास, हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास, समाजसेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे मियां, पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन, डॉ. देवेशाचार्य, विराट दास, श्रीचंद यादव, पहलवान मनीराम दास, राकेश दास, रामपाल यादव, सुनील यादव, अरुण निषाद व शिवम श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय