Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण व राष्ट्र निर्माण में निभा रहा अहम भूमिका : अंकित शुक्ला
अयोध्या, 16 जुलाई (हि.स.)। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यता अभियान की शुरुआत अयोध्या जनपद में जोरशोर से की गई। जिले के शिवदयाल जयसवाल सरस्वती विद्या मंदिर में पूर्वी अयोध्या जिले की सदस्यता अभियान का विधिवत उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो केवल छात्र हितों की बात ही नहीं करता, बल्कि राष्ट्रवाद की भावना को भी प्रबल करता है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी से जुड़ने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और संगठन हर छात्र को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में कार्य करता है।अंकित शुक्ला ने कहा विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता आज समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। परिषद मानती है कि छात्र केवल भविष्य का नागरिक नहीं, बल्कि आज का जिम्मेदार नागरिक भी है।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनी कुमार शुक्ला, जिला संयोजक प्रियांशु तिवारी, विभाग संगठन मंत्री अंकित भारतीय, तथा जिला विस्तारक उदय मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इसी क्रम में अयोध्या पश्चिम जिले के आदर्श इंटर कॉलेज में भी सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। यहां प्रांत स्कूली संयोजक राणा आशुतोष ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का एकमात्र सबसे बड़ा गैर-राजनीतिक छात्र संगठन है, जो राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से विद्यार्थियों के चरित्र और नेतृत्व क्षमता का निर्माण करता है।उन्होंने कहा कि एबीवीपी छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में बदलने का कार्य करती है और संगठन के विविध आयामों के माध्यम से विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता का संचार करती है।इस कार्यक्रम में जिला संयोजक दिवाकर चौरसिया, अयोध्या कैंट नगर मंत्री राघवेंद्र तिवारी और सह मंत्री वैभव सिंह सहित कई कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित रहे। सदस्यता अभियान के माध्यम से छात्र संगठित होकर राष्ट्र सेवा की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जो एक सकारात्मक परिवर्तन का संकेत है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय