Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शेरगढ़ घाट का यमुना पुल बंद , 100 गांव होंगे प्रभावित
औरैया, 16 जुलाई (हि. स.)। बिलराया-पनवाड़ी मार्ग पर दो जिलों को जोड़ने वाले यमुना नदी पुल की मरम्मत का काम मंगलवार की शाम से शुरू हो गया था । 12 जुलाई को देवकली मंदिर के पास स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर जालौन-औरैया जिले के डीएम-एसपी ने यह निर्णय लिया था। यमुना नदी पुल के सात व आठ नंबर के ज्वाइंटरों में आई खामी को दूर करने के लिए कार्यदाई संस्था एमएस बिल्डिर्स के इंजीनियर पिछले एक माह से यमुना नदी के पास डेरा जमाए हुए हैं।
इसको लेकर डीएम औरैया डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, एसपी अभिजित आर शंकर व जालौन जिले के डीएम राजेश कुमार पांडेय व एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने देवकली मंदिर के पास स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक की थी। जिसमें दोनों जिलों के अधिकारियों ने पुल की मरम्मत का काम 15 जुलाई से शुरू कराए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद 15 जुलाई से पुल की मरम्मत का काम प्रारंभ करने के चलते पुलिस ने दोनों ओर बेरीकेटिंग लगाकर आने जाने वाले वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया।
बुधवार की सुबह आम जनता के लिए यमुना को पूरी तरह से बंद कर दिया है । इससे पहले बडे़ एवं भारी वाहनों को भी हाइट गेज लगाकर रोका जा चुका है। अब छोटे एवं दोपहिया वाहन भी इस पुल से नहीं गुजरेंगे। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अमर सिंह ने बताया कि एक माह में पुल की मरम्मत का काम पूरा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पुल की मरम्मत को लेकर यमुना नदी पुल से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद कर दिया है । बताया कि यह काम 14 अगस्त तक पूरा कराया जाना है। वहीं यमुना नदी पुल की मरम्मत को लेकर सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों के पुल से आवागमन बंद हो जाने से अब जालौन-झांसी की तरफ जाने वाले लोगों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के रास्ते आवागमन करना होगा। ऐसे में लोगों को एक माह तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बुधवार की सुबह को वहां पहुंचकर जानकारी हासिल की गई तो जालौन की ओर से आने वाले लोगों ने बताया कि औरैया का सारा व्यापार जालौन की वजह से चलता था और यहां पर जो सब्जी आती थी वह भी जालौन की ओर से आती थी। अब यह व्यापार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि उनके गांव से औरैया 12 किलोमीटर पड़ता था अब औरैया जाने के लिए उन्हें 70 किलोमीटर का सफर तय करना होगा जो उनके लिए मुसीबत है। वही यमुना पार के लोगों का कहना है कि अधिकतर लोगों के खाते औरैया में खुले हुए हैं जिससे हर दूसरे तीसरे दिन उन्हें औरैया जाना पड़ता था। मगर पुल बंद होने से उनके लिए गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।
हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार