Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- कोकराझार मेडिकल कॉलेज को उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थान बनाने के लिए सभी प्रयास जारी: मुख्यमंत्री
कोकराझार, 16 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को कोकराझाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा कर उसकी कार्यप्रणाली और स्वास्थ्य सेवाओं की गहराई से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों का निरीक्षण किया, डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल छात्रों से बातचीत की और स्वास्थ्य सेवाओं में मौजूद गंभीर खामियों को दूर करने हेतु उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
मुख्यमंत्री ने बैठक में आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी), इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू), ब्लड बैंक, आर्थोपेडिक ओपीडी, सेंट्रल क्लिनिकल लैब, सीटी स्कैन यूनिट, एमआरडी और पेइंग केबिन जैसी प्रमुख सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में आने वाले बाह्य और आंतरिक मरीजों की संख्या तथा जिले और आस-पास के क्षेत्रों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन भी किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों, नर्सों और छात्रों से संवाद कर उनकी चुनौतियों को समझा और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने अस्पताल की मौजूदा बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त आवश्यकताओं का भी जायज़ा लिया ताकि गंभीर रोगियों को बेहतर देखभाल मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोकराझार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बीटीआर क्षेत्र का एकमात्र सरकारी मेडिकल कॉलेज होने के कारण सरकार इसे एक उत्कृष्ट और अग्रणी स्वास्थ्य संस्थान में बदलने के लिए विशेष संसाधन जुटा रही है।
बैठक के दौरान डॉक्टरों, पैरामेडिकल और सहायक कर्मचारियों की उपलब्धता, छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधाएं और स्वास्थ्यकर्मियों व शिक्षकों के लिए आवासीय व्यवस्था जैसी बुनियादी आवश्यकताओं पर भी चर्चा हुई। डॉ. सरमा ने बीटीआर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा और उपचार सुविधाओं को और मजबूत करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर उनके साथ हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री यूजी ब्रह्म, राज्यसभा सांसद रंगगौरा नार्जारी, विधायक लॉरेंस इस्लारी, बीटीसी के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यकारी सदस्य अरूप कुमार डे, ईएम सजल सिंह, जिला उपायुक्त मसंदा एम. पार्टिन और कोकराझार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अतुल बोड़ो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कोकराझार मेडिकल कॉलेज को उसकी स्थापना के उद्देश्यों के अनुरूप सशक्त बनाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश