कुख्यात 25 हजार का ईनामी जिले का टॉप टेन अपराधी अब्दुल रज्जाक गिरफ्तार
अररिया, 16 जुलाई(हि.स.)। जिले का टॉप टेन अपराधी एवं 25 हजार का ईनामी कुख्यात अब्दुल रज्जाक को फारबिसगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस को इनकी लंबे अर्से से तलाश थी।खासकर फारबिसगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित) में 28 फरवरी 2025 को दिन दहाड
अररिया फोटो:एसपी पीसी में जानकारी देते


अररिया, 16 जुलाई(हि.स.)। जिले का टॉप टेन अपराधी एवं 25 हजार का ईनामी कुख्यात अब्दुल रज्जाक को फारबिसगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस को इनकी लंबे अर्से से तलाश थी।खासकर फारबिसगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित) में 28 फरवरी 2025 को दिन दहाड़े दो किराना की थोक कारोबारी के प्रतिष्ठान में 22 लाख रूपये डकैती मामले में पुलिस इन्हें तलाश रही थी।अब्दुल रज्जाक दोनों किराना प्रतिष्ठान में हुए डकैती मामले का मास्टर माइंड था। यह जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने बुधवार को दी।

एसपी ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को फारबिसगंज मार्केटिंग यार्ड परिसर में शाम को दिनदहाड़े दस से बारह की संख्या में अपराधियों ने ललित कुमार राठी की धनराज बालचंद किराना दुकान और मेसर्स गौतम भंडार में हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था।धनराज बालचंद प्रतिष्ठान से 16 लाख और मेसर्स गौतम भंडार से 6 लाख की डकैती हुई थी।मामले को लेकर फारबिसगंज थाना में 01 मार्च 2025 को प्राथमिकी कांड संख्या 113/25 बीएनएस की धारा 310(2) के तहत दर्ज की गई थी।

डकैती की सूचना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए शहर की नाकेबंदी करते हुए हवाई फील्ड मैदान से पूर्णिया जानकीनगर थाना क्षेत्र के चोकरा बाजार के 55 वर्षीय मनोज कुमार साह पिता स्व.बृजबिहारी साह को एक सेमी लोडेड ऑटोमैटिक पिस्टल,एक मैगजीन,एक देशी कट्टा,एक लोडेड मैगजीन,11 कारतूस और दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था।

मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का भी गठन किया गया था।गिरफ्तार मनोज कुमार साह ने घटना में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि डकैती कांड का मास्टर माइंड अब्दुल रज्जाक था और तभी से पुलिस सरगर्मी से तलाश रही थी।वहीं अन्य अपराधियों में पुलिस ने रंजन यादव,मो.आशिक,मो.कादिर,राहुल कुमार,मोनू शर्मा,मो.उस्मान उर्फ फ़िज्जा,मो.सुभान मियां और मो.सरफराज को पूर्व में ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

एसपी ने बताया कि अब्दुल रज्जाक सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया का रहने वाला है और वर्तमान समय में पूर्णिया के कसबा थाना के सर्रा बथना में रह रहा था।अब्दुल आजाक के खिलाफ अररिया जिला में फारबिसगंज,सिमराहा,फुलकाहा,जोगबनी थाना में करीबन नौ संगीन मामलों के कांड दर्ज हैं।इसके अलावे पूर्णिया जिला के भी विभिन्न थानों में इनके खिलाफ मामले दर्ज है।

छापेमारी दल में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता,एसआई राजनंदिनी सिन्हा,त्रिपुरारी कुमार शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर