Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 16 जुलाई(हि.स.)। मेरा युवा भारत अभियान के तहत फारबिसगंज के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय फ्यूचर यूथ लीडर्स वूटकैंप प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार से किया जायेगा।इस कैंप में जिले अलग अलग हिस्सों के 35 युवा आवासीय प्रशिक्षण में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं के बीच भारत सरकार के द्वारा चल रहे युवा संसद कार्यक्रम ,योग,व्यक्तित्व विकास, सामुदायिक विकास एवं उत्थान,युवाओं का राष्ट्र के प्रति दायित्व , कैरियर संभावनाएं आदि विषयों पर प्रशिक्षक के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में युवाओं के बीच युवा संसद कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें युवा विकसित भारत 2047 विषय पर युवाओं के द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त करने के साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया जाएगा।जानकारी मेरा युवा भारत के जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी ने बुधवार को दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर