डीएम और एसपी ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया बाह्य निरीक्षण
अररिया 16 जुलाई(हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बुधवार को इंडोर स्टेडियम परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का बाह्य निरीक्षण किया। बाह्य निरीक्षण
अररिया फोटो:डीएम एसपी अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते


अररिया 16 जुलाई(हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बुधवार को इंडोर स्टेडियम परिसर स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का बाह्य निरीक्षण किया। बाह्य निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बताया गया कि निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्येक माह में बाह्य एवं प्रत्येक तीसरे माह में एक बार आंतरिक निरीक्षण किया जाता है। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर