Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोलन, 16 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी को निर्देश दिए हैं कि सेब के ‘लीफ स्पॉट’ रोग से बचाव के लिए बागवानी विभाग के साथ मिलकर कार्य करें और वैज्ञानिकों को प्रभावित सेब के बागीचों में भेजें ताकि बागवानों को शीघ्र राहत मिल सके।
रोहित ठाकुर ने बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजेश्वर चंदेल से विश्वविद्यालय में बागवानी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों एवं परियोजनाओं पर चर्चा की।
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में सेब का महत्वपूर्ण योगदान है और सेब के माध्यम से बागवानों एवं राज्य की आर्थिकी को और मज़बूत करने के लिए यह आवश्यक है कि सेब की ऐसी नई किस्में ईजाद करने पर निरंतर कार्य किया जाए जो वर्तमान मौसम के अनुकूल हों। उन्होंने कहा कि इस दिशा में नौणी विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान है। विश्वविद्यालय को निरंतर शोध के माध्यम से बागवानों को सेब फसल विविधीकरण की दिशा में अवगत करवाते रहना चाहिए।
उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों और भविष्य में आरम्भ किए जा रहे पाठ्यक्रमों की जानकारी भी ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा