पानीपत में अपहरण व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
पानीपत, 16 जुलाई (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने बांध गांव से लाखु बुआना की तरफ जा रहे ट्रेक्टर चालक का अपहरण कर मारपीट करने के आरोपी को थाना इसराना पुलिस ने मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बांध निवासी विकास उर्फ विक्कू के रूप में हुई है। शिकाय
पानीपत में अपहरण करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


पानीपत, 16 जुलाई (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने बांध गांव से लाखु बुआना की तरफ जा रहे ट्रेक्टर चालक का अपहरण कर मारपीट करने के आरोपी को थाना इसराना पुलिस ने मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बांध निवासी विकास उर्फ विक्कू के रूप में हुई है। शिकायत कर्ता अमित ने बताया कि 8 फरवरी को उसका पिता सतीश ट्रैक्टर के पीछे ट्राली जोड़कर लाखु बुआना गांव में जा रहा था। तभी विकास उर्फ विक्कू अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर आया और ट्रैक्टर के आगे बाइक अड़ा हथियार के बल पर उसके पिता का अपहरण कर ले गए।

आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्राली को कृष्ण के खेत के पास छोड़ दिया और उसके पिता को अपने खेत में ले गए जहा लाठी डंडो से प्रहार कर हाथ पैर तोड़ दिए। चोट लगने पर पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। राहगिरों को आता देखकर आरोपी उसके पिता की सोने की अंगूठी व 6 हजार रूपए निकालकर फरार हो गए थे।

इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महीपाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पहले हुई कहासुनी की रंजिश रखते हुए विकास नगर निवासी अपने साथी आरोपी रोशन के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी विकास उर्फ विक्कू के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा