पानी भरे डिब्बे में गिरने से मासूम की मौत
— खेलते-खेलते गई डमरू की जान मीरजापुर, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बुधवार को घर के अंदर खेलते समय पानी से भरे डिब्बे में गिरने से ढाई वर्ष के मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन मे
पानी भरे डिब्बे में गिरने से मासूम की मौत


— खेलते-खेलते गई डमरू की जान

मीरजापुर, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बुधवार को घर के अंदर खेलते समय पानी से भरे डिब्बे में गिरने से ढाई वर्ष के मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन में कोहराम मच गया है।

हथेड़ा गांव निवासी सुरेन्द्र पाल का ढाई वर्षीय पुत्र डमरू घर के अंदर खेल रहा था। इसी दौरान उसने घर में रखे करीब 15 लीटर के पानी से भरे डिब्बे में झांककर पानी पीने की कोशिश की। अचानक संतुलन बिगड़ने पर वह डिब्बे में गिर गया। कुछ देर तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब उसके चाचा उमाकांत ने खोजबीन शुरू की और कमरे में झांका, तो डमरू को डिब्बे में पड़ा देख सन्न रह गए। आनन-फानन में उसे बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक डमरू तीन बच्चों में से एक था। मां प्रभावती घर के कामों में व्यस्त थीं और हादसे की भनक भी नहीं लगी। इस दुखद हादसे के बाद प्रभावती का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, डमरू के पिता सुरेन्द्र पाल मुंबई में रहकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर वे भी गहरे सदमे में हैं।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि पानी से भरे डिब्बे में गिरने से मासूम की मौत हुई है। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए थे, लेकिन बच्चा पहले ही दम तोड़ चुका था। इसके बाद वे शव को घर वापस ले गए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा