7.400 किलो मुनक्का के साथ नशे का अवैध कारोबार करने वाला एक आराेपित गिरफ्तार
कांकेर, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले के सिटी काेतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव वार्ड क्षेत्र से पुलिस ने आज बुधवार को नशा के लिए उपयाेग करने वालाें के लिए अवैध रूप से रखे गए 37 पैकेट मुनक्का (कुल वजन लगभग 7.400 किलोग्राम) जब्‍त किया है। पुलिस काे रामकुम
7.400 किलो मुनक्का के साथ एक आराेपित गिरफ्तार


कांकेर, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले के सिटी काेतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव वार्ड क्षेत्र से पुलिस ने आज बुधवार को नशा के लिए उपयाेग करने वालाें के लिए अवैध रूप से रखे गए 37 पैकेट मुनक्का (कुल वजन लगभग 7.400 किलोग्राम) जब्‍त किया है। पुलिस काे रामकुमार तेता (निवासी ठेलकाबोड़, कांकेर) ने थाना कांकेर में आकर सूचना दी कि राकेश साहू (उम्र 59 वर्ष, निवासी महादेव वार्ड, मस्जिद के पीछे) के द्वारा बिना लाइसेंस के चोरी-छुपे मुनक्का का अवैध कारोबार किया जा रहा है, जिससे आस-पास का माहौल प्रभावित हो रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांकेर पुलिस ने गवाहों की उपस्थिति में आरोपि‍त के निवास पर दबिश दी। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 37 पैकेट मुनक्का बरामद किए गए। वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिए जाने के बाद भी आरोपि‍त द्वारा दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए जाने पर, धारा 106 भारतीय न्याय संहिता, 2023 (भा.ना.सु.सं.) के तहत जप्ती कार्रवाई की गई। मामले में धारा 126(2) एवं 135(3) भा.ना.सु.सं. के अंतर्गत इस्तगासा तैयार कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, ताकि शांति भंग की आशंका को देखते हुए उसे अधिक से अधिक राशि की प्रतिभूति पर प्रतिबंधित किया जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के अवैध कारोबार और समाज विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे