Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 16 जुलाई (हि.स.)।
बिहार में करीब एक माह की उदासी के बाद मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है। जिससे पूरे प्रदेश में मौसम सुहाना बना हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 16 जुलाई के लिए दक्षिण और पूर्वी बिहार में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के अनुसार दक्षिण बिहार में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। जो बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर शिफ्ट होगा। इसकी वजह से कैमूर और रोहतास में अति भारी बारिश (115.6-204.4 मिमी) और बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और बांका में कुछ स्थानों पर भारी बारिश (64.5-115.5 मिमी) की संभावना है।
बिहार के 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने प्रदेश के 22 जिलों भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका और पटना में मध्यम से भारी बारिश (15.6-64.4 मिमी) और वज्रपात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 35-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। ग्रामीणों और किसानों को खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे न रुकने की सलाह दी गई है, क्योंकि पिछले 48 घंटों में वज्रपात से 8 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।
पटना में मंगलवार को रुक-रुककर बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा। 24 घंटों में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। बुधवार और गुरुवार को भी पटना में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जिसमें दोपहर और शाम के समय 20-30 मिमी वर्षा हो सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी