Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा के हरियाणा प्रभारी अजय कांत जांगड़ा ने कहा है कि ओबीसी वर्ग को केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण सरकारी नौकरियों में देने का भारतीय जनता पार्टी का फैसला ऐतिहासिक साबित होगा। अजय कांत जांगड़ा ने बुधवार काे कहा कि इस सम्बंध में केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग रखी थी। इस पर एक कमेटी बनाई गई थी जिसमें राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, विधायक रामकुमार कश्यप विधायक अभय यादव, ओपी यादव आदि शामिल थे। पिछड़ा वर्ग की यह मांग बहुत पुरानी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा लिये गये इस फैसले से ओबीसी समाज का भला होगा। समस्त पिछड़ा वर्ग में खुशी की लहर है। मनोहर लाल की सरकार ने अपने कार्यकाल में क्रीमीलेयर 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये की थी जिससे पिछड़ा वर्ग के बच्चों को विश्वविद्यालयों व कालेजों में दाखिला मिल सका। पिछड़ा वर्ग के नेता व केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने अब इस मांग को उठाने में पूर्ण योगदान दिया जिस कारण समस्त पिछड़ा वर्ग का सम्मान बढ़ा है। पिछड़ा वर्ग ने इसके लिये उनका आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर