Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची,16 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि झारखंड को तबाह कर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अब दूसरे राज्यों में झांक रहा है। साह बुधवार को झामुमो की प्रेस वार्ता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उसे “गिद्ध राजनीति” का जघन्य उदाहरण करार दिया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि झामुमो अब अपनी नैतिकता और संवेदनशीलता दोनों खो चुका है और चुनिंदा घटनाओं पर शर्मनाक ढंग से सियासी रोटियां सेंकने में जुट गया है। झामुमो अब घिनौनी सेलेक्टिव पॉलिटिक्स पर उतर चुका है। पार्टी की आंखें और जुुबान तब बंद रहती हैं, जब अपराधी उनके गठबंधन से होते हैं, लेकिन जैसे ही भाजपा शासित राज्य में कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है, वे मौके पर राजनीति करने आ धमकते हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि कोलकाता के आर.जे. कर मेडिकल कॉलेज में जब छात्रा से दुष्कर्म की घटना के बाद लोग आंदोलित थे, तब झामुमो की पूरी लीडरशिप चुप थी। कोलकाता लॉ कॉलेज में इंडी गठबंधन के छात्र नेता पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगा, तब भी झामुमो ने एक शब्द नहीं बोला। उन्होंने ने कहा कि क्या झामुमो के लिए अपराध की गंभीरता अपराधी की पार्टी पहचान देखकर तय होती है?
साह ने कहा कि जो पार्टी झारखंड को बर्बाद कर चुकी है, वह अब उन राज्यों की घटनाओं पर सियासत करने में लगी है। जहां उसकी कोई जवाबदेही नहीं है। उन्होंने कहा कि पलामू के शेल्टर होम में नाबालिग लड़की ने खुलेआम आरोप लगाया कि एक अधिकारी उसे खुुश करने का दबाव बना रहा था, लेकिन पूरा सरकारी तंत्र उस अधिकारी को बचाने में जुट गया। लातेहार स्कूल में हुई यौन शोषण की घटना को लेकर भी भाजपा ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।
साह ने कहा कि तीन दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा देने वाली पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। राज्य महिला आयोग का गठन तक नहीं हुआ है, सीडब्लूसी जैसी संस्थाएं कागजों पर हैं और महिला थाने सिर्फ नेमप्लेट की शोभा बन चुकी हैं।
उन्होंने ने साफ किया कि भाजपा ओडिशा की घटना को लेकर किसी भी आरोपी को बख्शने के मूड में नहीं है और सबसे सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने झामुमो को आईना दिखाते हुए कहा कि पहले उस राज्य की जिम्मेदारी निभाएं जहां की जनता ने उन्हें वोट देकर सत्ता सौंपी है, फिर दूसरों को नसीहत दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे