नगर निगम हमीरपुर में संपत्तियों के सर्वे में सहयोग करें सभी नागरिक
हमीरपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम हमीरपुर के सभी 15 वार्डों में सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी संपत्तियों की जियो टैगिंग के लिए घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा तथा भवनों की पैमाइश की जाएगी। निगम के अतिरिक्त आयुक्त रामपाल शर्मा ने बताया कि इस सर्वे क
नगर निगम हमीरपुर में संपत्तियों के सर्वे में सहयोग करें सभी नागरिक


हमीरपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम हमीरपुर के सभी 15 वार्डों में सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी संपत्तियों की जियो टैगिंग के लिए घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा तथा भवनों की पैमाइश की जाएगी। निगम के अतिरिक्त आयुक्त रामपाल शर्मा ने बताया कि इस सर्वे का कार्य आर्यभट्ट जियो इनफॉर्मेटिक्स स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एजी-सैक) शिमला को सौंपा गया है।

अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की भौगोलिक, वास्तविक और इससे संबंधित अन्य सभी आवश्यक सूचनाओं, ई-परिवार, ई-संपत्ति इत्यादि को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना है। इससे नगर निगम से संबंधित सभी कार्यों में दक्षता एवं पारदर्शिता आएगी और सभी आवश्यक जानकारी एवं डाटा डैशबोर्ड पर उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने नगर निगम क्षेत्र हमीरपुर के सभी निवासियों और संपत्तियों के मालिकों से सर्वे में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे सभी आवश्यक जानकारियों को सर्वे टीम के साथ साझा करें। अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि इस सर्वे को लेकर अगर किसी व्यक्ति को कोई शंका या आपत्ति हो तो उसके निवारण के लिए निगम के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा