Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उदयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर जिले के वल्लभनगर की पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत के साथ थानाधिकारी दिनेश पाटीदार द्वारा कथित अभद्रता के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध जताया और कलेक्ट्रेट गेट पर लगी बेरिकेडिंग पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर संबंधित थानाधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की।
पूर्व विधायक प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत ने आरोप लगाया कि वल्लभनगर में बीते दिनों एक विरोध प्रदर्शन के दौरान थानाधिकारी दिनेश पाटीदार ने उनके साथ धक्कमपेल की और अभद्र व्यवहार किया। शक्तावत का कहना था कि जब उन्होंने थानाधिकारी से कहा कि मुझे जानते नहीं हो क्या, तो उन्होंने जवाब दिया कि जानता हूं, क्या कर लेगी? उन्होंने कहा कि अगर एक जनप्रतिनिधि महिला के साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है, तो आमजन के साथ क्या होता होगा?
प्रदर्शन के दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, प्रदेश सचिव दिनेश श्रीमाली, महासचिव पंकज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, सोमेश्वर मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने एकस्वर में थानाधिकारी के निलंबन और निष्पक्ष जांच की मांग की।
गौरतलब है कि वल्लभनगर के ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर से 30 किलो चांदी की चोरी का खुलासा नहीं होने पर क्षेत्र में पहले ही रोष व्याप्त था। दो दिन पहले इस मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और अधिवक्ताओं ने मंदिर परिसर में प्रदर्शन किया था। पूर्व विधायक शक्तावत भी अपने समर्थकों के साथ इस प्रदर्शन में शामिल हुई थीं।
इसी दौरान पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयासों में कथित तौर पर धक्कमपेल की स्थिति बनी, जिसमें पूर्व विधायक का सिर का पल्लू खिंच गया। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर डीएसपी राजेन्द्र सिंह को लिखित शिकायत दी थी।
फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
---
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता