Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—धान की नर्सरी ले जाते समय हुआ हादसा, गांव में मचा कोहराम
वाराणसी, 16 जुलाई (हि.स.)। चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर ग्रामसभा अंतर्गत भैठौली गांव में बुधवार सुबह बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मलबे में दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक अरविंद कुमार (18) और अंकित कुमार (16), ग्राम भैठौली निवासी संतोष कुमार के पुत्र थे। दोनों भाई सुबह-सुबह खेत में धान की रोपाई के लिए बाइक से धान की नर्सरी (बेहन) लेकर जा रहे थे। जैसे ही वे दिलीप कुमार के पुराने कच्चे मकान के पास पहुंचे, अचानक बारिश के कारण कमजोर दीवार गिर पड़ी और दोनों भाई मलबे में दब गए।
घटना के बाद मलबे में दबे भाइयों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर दौड़े। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर दोनों भाइयों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में मातम का माहौल है, और पूरे गांव में गमगीन सन्नाटा पसरा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी