आपदा प्रभावितों के लिए 18 जुलाई को थुनाग में लगेगा विशेष स्वास्थ्य शिविर
मंडी, 16 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला के सराज में हुई भीषण प्राकृतिक आपदा से प्रभावित नागरिकों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आयुष विभाग मंडी 18 जुलाई को थुनाग में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने जा रहा है। इस शिविर में प्रभावित ना
जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेश कुमार कालिया


मंडी, 16 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला के सराज में हुई भीषण प्राकृतिक आपदा से प्रभावित नागरिकों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आयुष विभाग मंडी 18 जुलाई को थुनाग में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने जा रहा है। इस शिविर में प्रभावित नागरिकों को आयुष पद्धति पर आधारित निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। शिविर में आयुर्वेद विशेषज्ञों की टीम द्वारा नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुष औषधियों का वितरण किया जाएगा। प्राकृतिक आपदा से आए मानसिक तनाव को कम करने के लिए योग परामर्श दिया जाएगा, वहीं नागरिकों को संतुलित आहार और जीवनशैली में सुधार से संबंधित उपयोगी सुझाव भी दिए जाएंगे।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेश कुमार कालिया ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लें और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में हाल ही में हुई भीषण त्रासदी ने स्थानीय निवासियों के जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इस आपात स्थिति में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से यह विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा