Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 16 जुलाई (हि.स.)। गांव घिमाना के निकट एक मकान पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को देसी घी की फैक्टरी पर छापेमारी कर वहां से 765 लीटर गाय का घी, 1215 लीटर वनस्पती ऑयल, सोयाबीन ऑयल 435 लीटर, खुला घी 90 किलोग्राम बरामद किया है। फैक्टरी संचालक घी निर्माण से संबंधित कोई लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की शिकायत पर सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के डा. योगेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव घिमाना के निकट संदिग्ध मिलावटी देशी घी की फैक्टरी चलाई जा रही है। पुलिस को लेेकर फैक्टरी पर छापेमारी की गई तो वहां से काफी मात्रा में घी बरामद हुआ। जिसके सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिए हैं। फैक्टरी संचालक शिव कालोनी निवासी अमित घी निर्माण से संबंधित कोई लाइसेंस या दस्तावेज नही दिखा पाया। जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी डा. योगेश ने बताया कि टीम ने घी तथा वनस्पति ऑयल के सैंपल भर कर जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा