Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 15 जुलाई (हि.स.)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटियाला जिले की बठिंडा जेल में बंद अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के प्रतिष्ठानों पर मंगलवार को फिर से छापा मारकर कई घंटे सर्च की।
विजिलेंस की टीमों ने आज मजीठा में स्थित दफ्तर और अमृतसर के ग्रीन एवेन्यू स्थित घर पर जांच की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है। विजिलेंस टीम ने मजीठिया के दफ्तर की पूरी इमारत की नपाई की गई और हर हिस्से की जांच की गई। दफ्तर में रखे दस्तावेज की भी जांच की जा रही है। पंजाब पुलिस ने रेड को देखते हुए इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया है। ग्रीन एवेन्यू के घर से कई मीटर पहले ही बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया है। किसी को भी आगे जाने की इजाजत नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा